कोलेस्ट्रॉल से
खूबसूरत आंखें
हो जाती हैं बदरंग

Health

क्या आपने गौर किया है कि कई लोगों की
आंखों के पास हल्के पीले रंग के लंप्स उभर जाते हैं।
आंखों के कोनों, पलकों और नाक तक ये फैल
जाते हैं। ये और कुछ नहीं बल्कि कोलेस्ट्रॉल है। 

प्लास्टिक सर्जन डॉ. विक्रांत रंजन बताते हैं
कि कोलेस्ट्रॉल आंखों के पास जमा हो जाता है,
जिससे फैटी लंप्स बनते हैं। ये देखने में भद्दे होते हैं।

ये कई बार गंभीर बीमारियों के सिग्नल देते हैं।
ऐसे लंप्स के कारण आंखों के विजन पर कोई
असर नहीं पड़ता। लेकिन लंप्स अधिक होने पर
पलकें झुकाने में थोड़ी परेशानी होती है।

आंखों के पास कोलेस्ट्रॉल थोड़े-थोड़े बंच में
जमा होता है जिसे मेडिकल साइंस में जेंथेलज्मा
कहा जाता है। पहले दोनों आंखों के कोनों,
फिर धीरे-धीरे ये ऊपर और नीचे की पलकों
पर जमा होता है।

लंप्स बनने में खानपान और
लाइफस्टाइल भी शामिल है। डाइट में फैट
और कोलेस्ट्रॉल अधिक होना, ओवरवेट,
व्यायाम न करना, अल्कोहल लेना, स्मोकिंग
से आंखों पर लंप्स बनते हैं। 

आंखों के पास जमे कोलेस्ट्रॉल को
कॉस्मेटिक सर्जरी कर हटाया जा सकता है।
हालांकि सर्जरी के बाद दोबारा लंप्स नहीं बनेंगे,
यह नहीं कहा जा सकता। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here