मोबाइल फोन पकड़ने से
उंगलियों में हो रहा दर्द 

Trending

क्या आपकी उंगलियों में दर्द रहता है या
हथेली में अकड़न रहती है। अगर ऐसा है तो इसके
पीछे मोबाइल फोन जिम्मेदार हो सकता है।

दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट
ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में उंगलियों
में दर्द का इलाज कराने आए युवक की
जांच में इसका पता चला है।

AIIMS की डॉ. उमा कुमार ने बताया
कि जिस तरह लोग घंटों मोबाइल फोन हाथ
में पकड़े रहते हैं उससे हाथ और उंगलियों
में दर्द का रिस्क बढ़ जाता है।

सामान्य फोन के मुकाबले स्मार्टफोन का
साइज बड़ा होता है। इसका औसत वजन 140
से 170 ग्राम तक होता है। हर दिन घंटों मोबाइल
को पकड़ने पर उंगलियों पर प्रेशर पड़ता है।

AIIMS में इलाज के क्रम में जब युवक ने
हाथ में मोबाइल को कम रखना शुरू किया तो
उसकी उंगलियों में दर्द भी कम हो गया।

डॉ. उमा ने बताया कि आजकल लोगों
को सबसे ज्यादा पिंकी फिंगर सिंड्रोम होता है।
इसमें हाथ की सबसे छोटी उंगली से लोग
फोन को होल्ड करते हैं। इसलिए इस उंगली
में सबसे ज्यादा दर्द होता है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here