अटल योजना:
210 अमाउंट में
5 हजार रुपए पेंशन
Trending
अटल पेंशन योजना (APY) को 8 साल
पूरे हो गए हैं। इस योजना की शुरुआत 9 मई
2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी।
अटल पेंशन योजना के तहत
60 साल का होने पर हर महीने 1,000 से
लेकर 5,000 रुपए की पेंशन मिलती है।
APY योजना में अमाउंट कितना कटेगा
यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप
रिटायरमेंट के बाद कितनी पेंशन चाहते हैं।
1 से 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन लेने के लिए
42 से लेकर 210 रुपए प्रतिमाह तक भुगतान
करना होगा। यह 18 की उम्र में स्कीम लेने पर होगा।
यदि कोई सब्सक्राइबर 40 साल की उम्र में
स्कीम लेता है तो उसे 291 से लेकर 1,454 रुपए
प्रतिमाह तक का कॉन्ट्रीब्यूशन करना होगा।
इस योजना के तहत इन्वेस्टर्स मंथली,
क्वाटरली या सेमी-एनुअल यानी 6 माह की
अवधि में निवेश कर सकते हैं।
इस योजना में अब तक 5 करोड़ से
ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं
जिसमें से 2.31 करोड़ महिलाएं हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here