हेयर स्टाइल से भी
झड़ते हैं बाल 

Health

कई महिलाएं बालों को स्ट्रेट
टाइट बांधती हैं। इससे बालों की जड़ यानी
हेयर फॉलिकल्स पर प्रेशर पड़ता है।
इससे फॉलिकल्स डैमेज होने लगते हैं।

बालों की जड़ों में लाल-लाल चकत्ते
पड़ जाते हैं। कई बार इनमें मवाद भर जाता है।
यह इंफेक्शन फैलता जाता है। फॉलिकल्स
में अल्सर होने का खतरा होता है।

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. नेहा रानी बताती हैं कि
महिलाओं में टाइट एसेसरीज और गलत हेयर
स्टाइल से बाल झड़ सकते हैं। हमेशा एक जैसी
हेयर स्टाइल रखने से भी बाल कम हो सकते हैं।

टाइट हेयरस्टाइल से बाल झड़ने
को ट्रैक्शन अलोपेसिया कहते हैं। अगर
हेयर फॉलिकल्स पूरी तरह डैमेज हो गए
तो बाल दोबारा से नहीं उग पाते।

जो महिलाएं बालों में चोटी बनाती हैं
या कपड़े से टाइट बांध कर रखती हैं उनमें
ये रिस्क अधिक होता है। बालों के एक ही
पैटर्न को नहीं फॉलो करना चाहिए।

आजकल बालों को सेट करने के लिए
कई तरह के सीरम और स्प्रे मार्केट में उपलब्ध हैं।
लेकिन ये बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं।
इनके इस्तेमाल से बचना चाहिए। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here