ऐसे जांचे
सेकेंड हैंड मोबाइल
चोरी का तो नहीं 

Trending

CEIR वेबसाइट के जरिए आप पता लगा
सकते हैं कि आपका खरीदा हुआ सेकेंड
हैंड फोन चोरी या क्लोनिंग का तो नहीं।

इस वेबसाइट के जरिए सेकेंड हैंड
मोबाइल और IMEI नंबर क्लोनिंग की
जानकारी भी मिल जाएगी।

वेबसाइट पर नो योर मोबाइल (KYM)
सर्विस भी मिल रही है, इसके जरिए मोबाइल
डिवाइस की वैलिडिटी भी चेक की जा सकती है।

मोबाइल बॉक्स और बिल पर IMEI नंबर
लिखा होता है। आप चाहें तो *#06# डायल
करके इसे अपने फोन में देख सकते हैं।

वेबसाइट पर यदि जानकारी भरते हैं,
तो वह डिवाइस को ब्लैक लिस्टेड, डुप्लीकेट
या पहले से इस्तेमाल में दिखाता है तो
ऐसे फोन खरीदने से बचें।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here