कार नई या पुरानी,
AC की कूलिंग
ऐसे बढ़ाएं
Trending
कार धूप में है तो इसके अंदर गर्म हवा
रहती है। पहले कार के सभी गेट को खोल दें
और फैन ऑन कर लें। इससे फैन से आ रही
गर्म हवा निकल जाएगी।
अब गेट बंद करें और फिर AC ऑन करें।
इस बात का भी ध्यान रहे कि AC को ठंडी
हवा देने में थोड़ा सा वक्त लगता है।
गर्मी में सन वाइजर का इस्तेमाल
करना चाहिए। सभी विंडो पर सन वाइजर
होने से धूप कार के अंदर नहीं आती। इससे गाड़ी
अंदर से कम गर्म होती है।
अगर कार के अंदर AC चल रहा है
तब बाहर वाले पॉइंट से फ्रेश एयर के साथ
गर्म हवा भी आती है जिससे कार के अंदर
की कूलिंग कम हो जाती है।
गर्मी के मौसम में बाहर से हवा अंदर
आने वाले पॉइंट को बंद कर देना चाहिए।
इससे AC ठीक से काम करता है।
कार में AC के जितने भी पॉइंट हैं,
उन्हें वैक्यूम की मदद से साफ करें। कई बार
कार के पॉइंट पर डस्ट जमा होने लगती है।
ऐसे में AC से कम हवा आता है।
कार के AC में मल्टी एयर ट्रांसफर
नॉब होती है। यानी हवा सामने के साथ
पैरों पर और चारों तरफ जाती है।
उसका यूज करना चाहिए।
इस बात का ध्यान रखें की हर साल
AC की कूलिंग 15% तक या उससे भी
ज्यादा कम हो जाती है। ऐसे में AC की
सर्विसिंग भी समय पर कराते रहें।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here