भारत क्रिकेट के तीनों
फाॅर्मेट में नंबर-1

Trending 

टीम इंडिया अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट
 में नंबर-1 बन गई है। भारतीय टीम
साउथ अफ्रीका के बाद यह कारनामा
करने वाली दुनिया की दूसरी टीम है। 

बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में भारत
 ने टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को पीछे
छोड़कर पहला स्थान हासिल किया।
वनडे और टी-20 में भारतीय टीम
पहले से नंबर-1 पोजिशन पर है।

भारत के टेस्ट में 115 पाॅइंट्स हो गए हैं।
 वहीं, ऑस्ट्रेलिया 111 पाॅइंट्स के साथ
 दूसरे नंबर पर है। इस फिगर के लिहाज
 से ऑस्ट्रेलिया से बहुत पीछे नहीं है। 

भारत को टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1
पोजिशन बरकरार रखने के लिए
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट
 सीरीज को 2-0 या इससे बेहतर
अंतर से जीतना होगा। 

भारत वनडे रैंकिंग में भी ऑस्ट्रेलिया से
 2 अंक आगे है। भारत के 114 पॉइंट है,
 वहीं, ऑस्ट्रेलिया के 112 अंक है।

लाइफ & स्टाइल की और
 स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here