उत्तर प्रदेश की फिल्म पॉलिसी को प्रोमोट करने के लिए मुंबई गए सीएम योगी आदित्यनाथ से कई एक्टर्स ने मुलाकात की।
एक्टर जैकी श्रॉफ और कैलाश खेर ने इस मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। लिखा- यूपी की फिल्म पॉलिसी और फिल्म सिटी के बारे में जानकारी हुई।
सीएम से मिलने वालों में सुनील शेट्टी, बोनी कपूर, सोनू निगम, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, मधुर भंडारकर, राजकुमार संतोषी, राजपाल यादव, रवि किशन और निरहुआ शामिल थे।
योगी ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में कोई वेब सीरीज फिल्माई जाती है तो उस पर 50% की सब्सिडी दी जाएगी। स्टूडियो और फिल्म लैब्स के लिए 25% की सब्सिडी होगी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एक फिल्म फ्रेंडली स्टेट है जो कि नेशनल फिल्म अवार्ड्स और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान देखने को मिला।
सीएम योगी ने कहा कि फिल्म जगत के दो कलाकारों को हमने सांसद बनवाया है। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भी उनसे मुलाकात की।