कार्तिक आर्यन का
ट्रैफिक चालान कटा
Trending
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माना देना पड़ा।
सिद्धिविनायक मंदिर जाते समय उन्होंने गलत
साइड में अपनी स्पोर्ट्स कार पार्क की थी।
ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें उस जगह पर
गाड़ी पार्क करने से मना किया था।
इसलिए नियमों की अनदेखी करने पर एक
और चालान काटा गया। इस तरह कार्तिक
को 1,250 रुपए फाइन भरना पड़ा।
कार्तिक दिन के 11 बजे पेरेंट्स के
साथ मंदिर गए थे। मंदिर से लौटने पर उन्हें
चालान दिया गया। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के
अनुसार, कार्तिक ने फाइन भर दिया है।
ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया-प्रॉब्लम? प्रॉब्लम ये
थी कि कार गलत साइड में पार्क की गई थी! यह
भूल न करें कि शहजादे ट्रैफिक रूल्स तोड़ सकते हैं।
आगे लिखा-#RulesAajkalAndForever
ट्वीट में सीधे-सीधे कार्तिक आर्यन का नाम
नहीं लिखा था। कार्तिक की फिल्म ‘शहजादे’
रिलीज हुई है जिसे उन्होंने प्रोड्यूस किया है।
ट्रैफिक पुलिस ने इसलिए ‘शहजादे’ लिखा।
इस ट्वीट को 80 हजार से अधिक व्यूज मिले।
मुंबई ट्रैफिक पुलिस के बड़े अधिकारी ने कहा
कि एक्टर हो या कोई VIP, रूल्स तोड़ने
पर पुलिस अपना काम करेगी।
इससे पहले भी कई बॉलीवुड एक्टर का ट्रैफिक
चालान कटा है। 2021 में विवेक ओबरॉय, 2018 में
कुणाल खेमू और 2017 में वरुण धवन को ट्रैफिक
रूल्स तोड़ने पर फाइन भरना पड़ा था।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here