SBI में
FD पर मिलेगा
ज्यादा इंटरेस्ट
Trending
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने FD पर मिलने वाली
ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। SBI में FD कराने
पर 3% से लेकर 7% तक ब्याज मिलेगा।
SBI की ऑफिशियल वेबसाइट के
मुताबिक, FD पर नई ब्याज दरें 15 फरवरी से
लागू हो गई हैं। SBI ने यह अनाउंसमेंट RBI के
रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद की है।
SBI से पहले एक्सिस बैंक, ICICI बैंक
और PNB समेत कई बैंक भी FD पर मिलने
वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर चुके हैं।
आप SBI में 1 साल के लिए FD कराते हैं
तो सालाना 6.8% की दर से ब्याज मिलेगा।
2 साल की FD पर बैंक 7% का ब्याज देगा। 3 और
5 साल की FD पर 6.5-6.5% ब्याज मिलेगा।
SBI ने 400 दिन की एक स्पेसिफिक
टेन्योर स्कीम भी शुरू की है। इस स्कीम में बैंक
अपने कस्टमर्स को 7.10% का ब्याज दे रहा है।
स्कीम 31 मार्च तक वैलिड रहेगी।
FD से मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से
टैक्सेबल होता है। आप एक साल में FD पर
जो भी ब्याज कमाते हैं, वो आपकी
एनुअल इनकम में जुड़ता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here