मुकेश अंबानी ने
पिता की दौलत को
किया 17 गुना  

Trending

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी
का आज जन्मदिन है। उनका जन्म यमन में
19 अप्रैल 1957 को हुआ था।

मुकेश अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज पिता
धीरुभाई अंबानी से विरासत में मिली। धीरूभाई ने
1966 में रिलांयस इंडस्ट्रीज की स्थापना की थी।  

2002 में धीरुभाई के निधन के समय
कंपनी का टर्नओवर 41,989 करोड़ था जो
2022 में 17,81,841 करोड़ तक पहुंच गया। 

मुकेश ने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से
केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।
उनके पास बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्टैनफोर्ड
यूनिवर्सिटी की मास्टर्स डिग्री भी है।

फोर्ब्स की दुनिया के अमीरों की
लिस्ट में मुकेश अंबानी 13वें नंबर पर हैं।
उनकी नेटवर्थ 85 बिलियन डॉलर यानी
करीब 6.97 लाख करोड़ रुपए है। 

 मुकेश अंबानी मुंबई में जिस घर में रहते हैं
उसका नाम एंटीलिया है। इसे दुनिया का सबसे
महंगा रेसिडेंशियल प्लेस माना गया है।

27 मंजिल वाली इस बिल्डिंग में छह फ्लोर
पर मुकेश अंबानी की लग्जरी कारें मेबैच,
रॉल्स रॉयस, BMW 760 ली पार्क की जाती हैं।

मुकेश अंबानी के न्यूयॉर्क में
मंडारिन ओरिएंटल और लंदन में 900 साल
पुराना स्टोल पार्क होटल हैं।

मुकेश के पास तीन प्राइवेट जेट्स हैं।
एयरबस A319, फैल्कॉन 900EX और बोइंग
बिजनेस की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here