घरों में बंद
युवाओं के लिए
साउथ कोरिया में स्कीम
Trending
दक्षिण कोरिया की सरकार 19-39 साल के
साढ़े तीन लाख युवाओं को 40 हजार रुपए
प्रति माह गुजारा भत्ता देगी, ताकि वे घरों से
बाहर निकलें।
भत्ते के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य और
रोजगार के लिए भी सरकार की
ओर से सहायता की घोषणा की गई है।
युवाओं में ‘हिकिकोमोरी’ को कम करने का
प्रयास हो रहा है। हिकिकोमोरी ऐसी स्थिति है
जिसमें व्यक्ति समाज से अलग रहना चाहता है।
दक्षिण कोरियाई सरकार चाहती है कि स्कूल, यूनिवर्सिटी या काम पर जाने के लिए बाहर
निकलने से इसे आसान बनाया जा सकता है।
दक्षिण कोरिया 2044 में दुनिया के सबसे
वृद्ध देशों या क्षेत्रों में से एक होगा। दक्षिण
कोरिया में प्रजनन दर दुनिया में सबसे कम है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here