उड़न परी पीटी ऊषा ने
की राज्यसभा की
अध्यक्षता

Trending

पायोली एक्सप्रेस व उड़न परी के नाम से
मशहूर पीटी ऊषा के लिए गुरुवार का दिन
ऐतिहासिक रहा। चेयरमैन और उपराष्ट्रपति
जगदीप धनकड़ की अनुपस्थिति में ऊषा
ने राज्यसभा (RS) का नेतृत्व किया।

पीटी ऊषा ने ट्वीट कर बताया कि जब RS
की अध्यक्षता की तो मैंने फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट
के उस विचार को महसूस किया कि बड़ी शक्ति
के साथ जिम्मेदारी भी बड़ी हो जाती है।

ऊषा ने लिखा कि मेरी इस यात्रा में
लोगों ने मुझमें जो भरोसा और विश्वास
जताया है मुझे उम्मीद है कि यह एक
मील का पत्थर साबित होगा। 

ऊषा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक
शॉर्ट क्लिप वीडियो भी शेयर किया है और
इसे प्राइड मोमेंट बताया। इस ट्वीट पर लोगों
ने उन्हें बधाइयां देनी शुरू कर दी। 

पीटी ऊषा को जुलाई 2022 में
भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्यसभा
के लिए नोमिनेट किया गया था। नवंबर में वो
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA)
की प्रेसिडेंट चुनी गई थीं। 

दिसंबर में ऊषा को RS के वाइस चेयरपर्संस के
लिए बने पैनल के लिए नोमिनेट किया गया था।
चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन की अनुपस्थिति
में उन्हें राज्यसभा की अध्यक्षता करनी होगी।

पीटी ऊषा ने अपने करियर में कई नेशनल
और इंटरनेशनल रिकॉर्ड बनाए हैं। 1984 लॉस
एंजिल्स ओलिंपिक में वो सेकेंड के 100वें
हिस्से से मेडल पाने से चूक गई थीं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here