सुपरस्टार रजनीकांत
की बेटी ऐश्वर्या की
ज्वेलरी चोरी
Trending
साउथ की फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत
की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने तेयनमपेट
पुलिस में घर से ज्वेलरी चोरी होने की
शिकायत दर्ज कराई है।
ऐश्वर्या ने अपनी शिकायत में कहा है कि
जो गहने चोरी हुए हैं उनकी कीमत कम से कम
3.60 लाख रुपए थी।
चोरी हुए आभूषण में डायमंड सेट, पुरानी सोने की
ज्वेलरी, नवरत्न सेट, हार और चूड़ियां शामिल हैं।
इनमें से कुछ एंटीक गोल्ड सेट भी थे।
ऐश्वर्या ने आखिरी बार 2019 में अपनी छोटी
बहन सौंदर्या की शादी के लिए आभूषण पहने थे।
इसके बाद गहनों को लॉकर में रख दिया था।
ऐश्वर्या ने FIR में बताया कि बहन की शादी
के बाद लॉकर तीन बार शिफ्ट किया गया था। बाद
में पिछले साल चेन्नई में पिता रजनीकांत के पोइस
गार्डन के घर में लॉकर शिफ्ट कर दिया था।
ऐश्वर्या ने इस मामले में कुछ डोमेस्टिक
हेल्प पर शक जताया है। ये अक्सर सेंट मैरी
रोड में उनके अपार्टमेंट में आते थे।
ऐश्वर्या रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग
फिल्म 'लाल सलाम' की शूटिंग में बिजी हैं। सात
साल बाद वो डायरेक्शन में लौटी हैं। उनकी फिल्म
में रजनीकांत कैमियो के रोल में हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here