मुंबई में 19 मंजिला
होटल बनाएंगे सलमान
Entertainment
सलमान खान मुंबई के एक प्राइम
लोकेशन में 19 मंजिला होटल बनाने जा रहे हैं।
बांद्रा के कार्टर रोड पर होटल बनाने
की परमिशन BMC ने दे दी है।
सलमान खान जिस जमीन पर होटल
का कंस्ट्रक्शन शुरू करवा रहे हैं वो प्लॉट
उनकी मां सलमा खान के नाम पर है।
होटल के कंस्ट्रक्शन प्लान में तीन
अलग-अलग बेसमेंट, फर्स्ट और सेकंड फ्लोर
पर कैफे और रेस्टोरेंट, थर्ड फ्लोर पर जिम
और स्विमिंग पूल भी हैं।
होटल की चौथी मंजिल पर सर्विस फ्लोर,
पांचवी और छठी मंजिल पर कन्वेंशन सेंटर और
सातवीं से लेकर उन्नीसवीं मंजिल तक कमरे होंगे।
सलमान खान का परिवार बॉलीवुड के
उन परिवारों में है जिन्होंने रियल एस्टेट में
काफी इन्वेस्टमेंट किया हुआ है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here