सीनियर सिटीजंस
को रेलवे दे सकता है
तोहफा
Trending
ट्रेन से सफर करने वाले सीनियर
सिटीजंस के लिए अच्छी खबर है। ट्रेन की टिकट
पर सीनियर सिटीजन को मिलने वाली छूट को
फिर से बहाल किया जा सकता है।
रेल मंत्रालय संबंधी संसद की
स्थायी समिति ने दोनों सदनों में पेश रिपोर्ट
में कहा है कि मंत्रालय को SL और 3A
कैटेगरी में सीनियर सिटीजन को एक बार
से छूट देना शुरू करना चाहिए।
यह समिति भारतीय जनता पार्टी
के सांसद राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता
में बनाई गई थी। समिति ने रेल मंत्रालय से इस पर
सहानुभूूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया है।
भारतीय रेलवे 60 वर्ष या उससे अधिक
आयु के पुरूषों को किराये में 40% की छूट देता
था और महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु
58 वर्ष होने पर 50% की छूट दी जाती थी।
ये छूट मेल, एक्सप्रेस, राजधानी,
शताब्दी, दुरंतो समूह की ट्रेनों में सभी कैटेगरी
के लिए दी जाती थी। इससे सीनियर सिटीजंस
को काफी राहत मिलती थी।
रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 के
प्रसार को रोकने के लिए 20 मार्च 2020 को
सीनियर सिटीजंस के लिए छूट का विकल्प
वापस ले लिया गया गया था।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here