अमेरिका में
सुर्खियों में है
स्मार्ट गन 

Trending

अमेरिका में इन दिनों स्मार्ट गन की खूब
चर्चा हो रही है। AI की मदद से इस पिस्टल में
कई एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स डाले गए हैं।

मोबाइल फोन की तरह ही, इसमें भी
फिंगरप्रिंट लॉक और चेहरे को स्कैन करने
की सुविधा मिल रही है। बिना इसके गन को
इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

कोलाराडो बेस्ट बायोफायर टेक कंपनी
ने इस स्मार्ट गन को बनाया है। इसमें फिंगर
प्रिंट रीडर है। इस फीचर से बच्चे गलती से
भी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। 

कंपनी ने एक डेमो में दिखाया कि
चेहरा नहीं पहचानने या फिंगर प्रिंट मैच नहीं
होने पर कोई व्यक्ति पिस्टल नहीं चला सकेगा।

इस स्मार्टगन की कीमत करीब एक लाख
25 हजार रुपए है। इस गन में लिथियम ऑयन
बैटरी लगी है। इसे चार्च किया जा सकता है। 

बायोफायर के एडवाइजर माइक कॉरबेट ने
बताया कि हम ऐसी गन बनाना चाहते थे
जिसे बच्चे इस्तेमाल न कर पाएं।
क्रिमिनल्स भी नहीं चला पाएं। 

यह स्मार्ट गन पॉलिमर, ट्रिगर और मैगजीन के
64 अलग-अलग कॉम्बिनेशन में है। यह राइट हैंडेड
और लेफ्ट हैंडेड मॉडल के रूप में मौजूद है।

कंपनी का कहना है कि स्मार्ट गन से
सुसाइड की घटनाओं में कमी आएगी। इसका
सबसे अधिक फायदा पुलिस को होगा। 

चोरी होने या खो जाने पर भी कोई दूसरा
व्यक्ति पिस्टल का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here