बर्फ वाला गन्ने का जूस
करेगा पाचन गड़बड़
Health
गर्मी के दिनों में हम सभी गन्ने का जूस,
नींबू सोडा पीते हैं। इन सबमें एक चीज
कॉमन होती है- बर्फ।
इस मौसम में घर पर भी बर्फ डालकर
पानी पीना और दूध वाली चाय की जगह
आइस टी और कोल्ड कॉफी पीना नॉर्मल है।
तेज धूप से आकर सीधे बर्फ वाला
पानी पीते हैं, तब शरीर का टेम्परेचर बिगड़
जाता है जिससे हम बीमार पड़ने लगते हैं।
इससे पाचनतंत्र बिगड़ जाता है।
गन्ने का जूस लोग ठेले पर पीते हैं।
जूस को बर्फ में रखा जाता है। तेज धूप में पीने
पर यह सेहत को नुकसान पहुंचाता है।
बर्फ अगर साफ पानी से नहीं जमाया गया है,
पानी गंदा है तो उससे हेपेटाइटिस ए और
ई वायरस होने का रिस्क रहता है।
कई बार घर की फ्रिज में भी महीनों बर्फ जमकर
पड़ा रहता है। वहां भी गंदगी होती है जो हमें बीमार
करती है। जॉन्डिस होने के पीछे भी यही कारण है।
बर्फ वाला पानी पीने से रेस्पिरेशन यानी
सांस लेने में समस्या होती है। रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट में
संक्रमण होता है जिससे गले में खराश होती है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here