सुनील शेट्टी की
ऐश्वर्या के साथ दो फिल्में
नहीं हुईं रिलीज
Entertainment
अपने स्टंट के लिए मशहूर फिल्म एक्टर
सुनील शेट्टी को इस बात का अफसोस है कि
दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय
के साथ बड़े पर्दे पर नहीं दिख सके।
पहली फिल्म के अलावा सुनील शेट्टी के
करियर की ऐसी कई फिल्में रहीं जो बड़े पर्दे तक
नहीं पहुंच पाईं। इनमें ऐश्वर्या राय के साथ की
गई उनकी दो फिल्में भी शामिल हैं।
ऐश्वर्या और सुनील ने ‘हम पंछी एक डाल के’ फिल्म
में साथ काम किया था जिसमें आशुतोष राणा
आधा जानवर, आधा इंसान के किरदार में थे।
75% फिल्म बनने के बाद बंद हो गई।
दोनों ने एक और फिल्म साथ में की जिसका
नाम था ‘राधेश्याम सीताराम’। अनीस बाजमी
के डायरेक्शन में यह फिल्म बन रही थी।
फिल्म में सुनील और ऐश्वर्या
डबल रोल में थे। अनीस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट
कर बताया कि अगर ये फिल्म रिलीज होती
तो दर्शकों को बहुत पसंद आती।
सुनील शेट्टी और ऐश्वर्या राय साथ में
दूसरी फिल्मों में भी दिखे हैं लेकिन वो लीड रोल
में नहीं थे। क्यों हो गया न फिल्म में
सुनील शेट्टी स्पेशल अपीयरेंस में थे।
2006 में आई फिल्म उमराव जान में भी
ऐश्वर्या और सुनील शेट्टी थे। लेकिन लीड
रोल की भूमिका अभिषेक बच्चन और
ऐश्वर्या राय ने निभाई थी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here