बिना पुलिस
10 सेकंड में ढूंढें
चोरी हुआ मोबाइल
Trending
आपका मोबाइल चोरी हो गया है या
खो गया है तो पुलिस के चक्कर काटने की
जरूरत नहीं है। आप खुद ही सिर्फ 10 सेकेंड
में मोबाइल खोज सकेंगे।
दूरसंचार विभाग के पोर्टल CEIR
पर जाएं और ब्लॉक स्टोलन या
ब्लॉक मोबाइल ऑप्शन चुनें।
इसे चुनते ही एक फॉर्म खुलेगा। इसमें चोरी या
गुम हुए मोबाइल के नंबर, IMEI नंबर, ऑपरेटर
का नाम, मोबाइल मॉडल आदि लिखना है।
जब मोबाइल खरीदा था उसका बिल
आपको अटैच करना होगा, यदि आपका फोन
दो सिम वाला है तो दोनों नंबर और दोनों
IMEI नंबर शेयर करने होंगे।
मोबाइल खोने से संबंधित जानकारी,
जैसे तारीख, शहर, जिला, पुलिस स्टेशन
का नाम, कंप्लेंट नंबर और FIR की कॉपी
अटैच करनी होगी।
कुछ और जानकारी शेयर करने के
बाद मोबाइल पर OTP आएगा। फॉर्म सब्मिट
करने पर एक रिक्वेस्ट ID मिलेगी।
इस ID के जरिए आप अपनी कंप्लेंट की
स्थिति देख सकते हैं, इसी रिक्वेस्ट ID से
आपका फोन भी अनब्लॉक होगा।
जरूरी बात यह है कि किसी के द्वारा
आपके फोन में जैसे ही सिम डाली जाएगी,
तो इस रिक्वेस्ट ID से ही उसकी लोकेशन
की जानकारी मिल जाएगी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here