एक्ट्रेसेस-क्रिकेटर्स के
अफेयर के किस्से

Entertainment

बॉलीवुड की हीरोइनों और क्रिकेटरों
 के बीच रिलेशनशिप के किस्से मशहूर रहे हैं।
इमरान-जीनत, युवराज-किम, श्रीसंत-रिया
जैसी कई जोड़ियां सुर्खियों में रहीं।

सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह 
का नाम क्रिकेटर रवि शास्त्री से जुड़ा। न्यूयॉर्क
में रवि शास्त्री ने अमृता को प्रपोज किया, फिर
 ब्रेकअप हो गया।

युवराज सिंह और किम शर्मा भी रिलेशनशिप
में रहे साथ में घूमने-फिरने की तस्वीरें मीडिया
में आईं, पर डेटिंग शादी में तब्दील नहीं हो सकी।

ईशा शरवानी और जहीर खान आठ साल तक
रिलेशनशिप में रहे। लेकिन बाद में ब्रेकअप हो गया। जहीर ने एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से शादी कर ली।

शादीशुदा होते हुए भी सौरव गांगुली और नगमा
के प्यार के चर्चे खूब रहे। यह रिलेशनशिप आगे
नहीं बढ़ा और दोनों अलग हो गए।

ऐसी जोड़ियों में सबसे अधिक चर्चा विवियन
 रिचर्ड्स और नीना गुप्ता की होती है। दोनों की
 एक बेटी है मसाबा, हालांकि विवियन-नीना
 ने शादी नहीं की।

टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा का नाम
 एक्ट्रेस सोफिया हयात से जुड़ा। हालांकि डेटिंग
 के बाद बात आगे नहीं बढ़ी और ब्रेकअप हो गया।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here