साहा का कैच पकड़ने
में 3 खिलाड़ी टकराए
Trending
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांचक मुकाबले
में रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने डिफेंडिंग
चैंपियन गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया।
गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 177
रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 19.2 ओवर में
7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज
रिद्धिमान साहा का कैच पकड़ने के दौरान तीन
प्लेयर्स आपस में टकरा गए और कैच
चौथे प्लेयर ने पकड़ा।
मैच का पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट कर रहे थे।
ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने मिडिल स्टंप पर फेंकी।
स्ट्राइक एंड पर रिद्धिमान साहा थे।
साहा इसे सीधे खेलना चाहते थे।
पर गेंद बल्ले पर सही से नहीं आई और
हवा में काफी ऊपर उठ गई।
कैच पकड़ने के लिए विकेटकीपर संजू सैमसन,
ध्रुव जुरेल और शिमरन हेटमायर दौड़ पड़े। तीनों ने
एक-दूसरे को नहीं देखा और आपस में भिड़ गए।
ये तीनों जमीन पर गिर गए। गेंद इनके
शरीर से लगकर गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के पास
गई और उन्होंने पकड़ लिया। साहा बिना
खाता खोले पवेलियन लौट गए।
राजस्थान ने 178 रन के चेज में 55 रन
पर 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन संजू सैमसन
और शिमरन हेटमायर की पार्टनरशिप काम आई।
संजू सैमसन ने अपनी पारी में कुल
6 छक्के लगाए। इनमें से 4 छक्के
राशिद खान के बॉल पर ही लगाए।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here