राज्यसभा में
राघव चड्ढा पर
उपराष्ट्रपति ने ली चुटकी
Trending
राज्यसभा में AAP के सांसद राघव चड्ढा पर
सभापति जगदीप धनखड़ ने चुटकी ली। उन्होंने
राघव चड्ढा से कहा कि आप थम जाइए, आप
पहले से ही सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं।
चड्ढा ने भगोड़े मेहुल चोकसी के खिलाफ
इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस वापस लेने
पर चर्चा के लिए नोटिस दिया था। वो
बोलने के लिए समय मांग रहे थे। इसे
धनखड़ ने खारिज कर दिया।
राघव चड्ढा पंजाब से राज्यसभा के सबसे
कम उम्र के सांसद हैं। वायरल वीडियो में उन्हें
फॉर्मल शर्ट और पैंट पहने देखा जा सकता है।
इस वीडियो में राघव और बॉलीवुड एक्ट्रेस
परिणीति चोपड़ा दोनों सफेद शर्ट में दिख रहे।
वे रेस्तरां में तैनात पपराजी का अभिवादन करते
हैं और फिर कार में बैठने के लिए आगे बढ़ते हैं।
राघव चड्ढा से वीडियो के बारे में पूछा गया तो
उन्होंने जवाब दिया- 'आप मुझसे राजनीति
के सवाल करिए, परिणीति के सवाल न करिए।
राघव चड्ढा और परिणीति दोनों ने लंदन में
एक साथ पढ़ाई भी की है। वे दोनों साथ में
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में थे। तब वे
दोनों दोस्त थे या नहींं, इस बारे में स्पष्ट नहीं है।
राघव चड्ढा और परिणीति की तस्वीरें आने के
बाद सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा तेज
हो गई कि क्या दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here