वीडियो गेम्स का
बच्चों पर
नहीं पड़ता असर
Trending
अधिकतर पेरेंट्स बच्चों के वीडियो गेम्स
खेलने की शिकायत करते हैं। उन्हें लगता है
कि वीडियो गेम्स खेलने से बच्चों के दिमाग
पर बुरा असर पड़ता है।
हालांकि नए शोध में बताया गया है कि यदि
बच्चे कुछ देर तक वीडियो गेम्स खेलते हैं तो
उनके मस्तिष्क पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
इससे किसी तरह का लाभ नहीं होता।
अमेरिका के ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी के
प्रोफेसर जी झांग ने बताया कि बच्चे कितनी
देर वीडियो गेम्स खेलते हैं या कौन सा गेम्स
खेलते हैं इससे फर्क नहीं पड़ता।
स्टडी में 10 से 12 साल के 160 बच्चों को
शामिल किया गया। उन्होंने हर दिन 2.5 घंटे वीडियो
गेम्स खेला। कुछ ने तो 4.5 घंटे तक वीडियो गेम्स
खेले पर इससे उनकी सेहत नहीं बिगड़ी।
शोधकर्ताओं ने वीडियो गेम्स खेलने और
कॉग्नीटिव एबिलिटी टेस्ट 7 (CogAT) के
बीच किसी तरह का लिंक नहीं पाया।
CogAT ऐसा टेस्ट है जिसमें बच्चे के वर्बल,
नॉन वर्बल स्किल्स और लर्निंग एबिलिटी को
देखा जाता है। वीडियो गेम्स खेलने पर भी बच्चों
की CogAT रिपोर्ट सामान्य रही।
क्या बच्चों को वीडियो गेम्स खेलने चाहिए?
इस पर स्टडी में बताया गया कि वीडियो गेम्स
खेलने से बच्चे दूसरे क्रिएटिव वर्क नहीं कर पाते।
इस रूप में ही नुकसान होता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here