विराट कोहली
के लिए यादगार रही
टेस्ट सीरीज 

Trending

भारत ने 3-1 से बॉर्डर-गावस्कर
ट्रॉफी जीत ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी
क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया यह अंतिम मैच
विराट कोहली के लिए यादगार बन गया। 

विराट ने इस मैच में 364 गेंदों
का सामना करते हुए 186 रन बनाए। अगर
वो टॉड मर्फी की गेंद पर कैच आउट नहीं होते
तो दोहरा शतक बना सकते थे।

कोहली का यह 28वां टेस्ट शतक है।
अब उनके 75 इंटरनेशनल शतक हो गए हैं।
उन्होंने टेस्ट में 28, वनडे में 46 और टी-20
इंटरनेशनल में एक शतक जमाया है। 

उनके लिए यह सीरीज खास है क्योंकि साढ़े तीन
साल चार महीने के बाद यह टेस्ट शतक आया।
कोहली ने 23 नवंबर 2019 को आखिरी बार
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट शतक जमाया था। 

विराट कोहली ने चार टेस्ट मैचों
की छह इनिंग्स में 49.50 की औसत से 297
रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा
ने सबसे अधिक 333 रन बनाए लेकिन उनका
औसत कोहली से नीचे रहा। 

ऑस्ट्रेलिया में 2014-15 में बॉर्डर-गावस्कर
ट्रॉफी के चार मैचों की सीरीज में कोहली ने
692 रन बनाए थे। यह एसपीडी स्मिथ और
रिकी पोंटिंग के बाद सबसे ज्यादा स्कोर है। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here