विराट से बोले राहुल,
सेंचुरी के लिए
16 महीने वेट कराया
Trending
टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़
ने विराट कोहली के साथ एक बातचीत में
कहा कि कोच बनने के 16 महीने बाद
मुझे आपकी सेंचुरी देखने को मिली।
राहुल ने कहा कि हालांकि यह
इंतजार काफी लंबा रहा लेकिन जिस
खूबसूरती के साथ उन्होंने 186 रन की
पारी खेली, वो लाजवाब था।
विराट ने कहा कि अहमदाबाद की पिच बैटिंग के
लिए आसान थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैदान
पर उनकी परीक्षा के लिए 9 खिलाड़ियों को लगा
रखा था, इसलिए चुनौती कम नहीं थी।
कोहली ने कहा कि डिफेंस उनका
सबसे मजबूत प्वाइंट है। मैं जानता हूं कि बॉल
कमजोर मिलेगी तो उससे जरूर रन बनेंगे।
कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट में अपनी
75वीं अंतरराष्ट्रीय सेंचुरी लगाई जिसके लिए
उन्होंने 241 गेंदों का सामना किया। यह कोहली
का दूसरा सबसे धीमा शतक था।
कोहली ने कहा कि मैदान पर संयम
बहुत जरूरी है। अहमदाबाद में 162 गेंद खेलने
के बाद भी मैंने एक भी बाउंड्री नहीं लगाई।
यह एक बैटर की सबसे बड़ी ताकत होती है।
फिजिकल फिटनेस पर भी विराट ने कहा कि
तैयारी कभी बेकार नहीं जाती। केवल दो-तीन
महीने की बात नहीं है, पिछले 7-8 साल से वो
नॉन स्टॉप फिटनेस को लेकर मेहनत कर रहे हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here