नींबू पीने से
फायदा ही नहीं,
नुकसान भी
Health
बदहजमी हो तो अक्सर नींबू पानी पीने की
सलाह दी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि
नींबू का रस पीने में सावधानी भी बरतनी चाहिए।
स्किन पर नींबू रगड़ने से त्वचा
सूरज की रोशनी के प्रति सेंसिटिव हो जाती है।
इससे सनबर्न होने का खतरा बढ़ जाता है।
स्किन पर रेगुलर नींबू का रस लगाने से रैशेज,
घाव, ड्राइनेस जैसी परेशानी होने लगती है।
काफी समय तक स्किन पर नींबू का रस लगाया
जाए तो स्किन कैंसर हो सकता है।
नींबू में ऐसे एसिड्स होते हैं जो स्किन इरीटेशन
को बढ़ा देते हैं। इसलिए एक्जिमा और सोरायसिस
में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
डार्क स्पॉट को हटाने के लिए भी
कई लोग नींबू का रस लगाते हैं। रेगुलर ऐसा
करने से उस जगह से मेलानीन निकल जाता है
और ल्यूकोडर्मा हो जाता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here