अनिल कपूर
क्यों ले रहे
ऑक्सीजन थेरेपी
Entertainment
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अनिल कपूर
का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में
अनिल एक खास तरह की मशीन में दिख रहे हैं।
अनुपम ने लिखा, ‘अरे कपूर साहब! आपने बताया
नहीं आप चांद पर जा रहे हो। आपकी जवानी के
राज का इस मशीन से तो कुछ लेना-देना नहीं है?’
वीडियो में अनिल कपूर जिस मशीन
के अंदर लेटे हुए दिख रहे हैं वो
ऑक्सीजन थेरेपी लेने की मशीन है।
साउथ सुपरस्टार समांथा रूथ प्रभु
का भी ऑक्सीजन थेरेपी लेते हुए
एक वीडियो सोशल मीडिया पर है।
ये थेरेपी जवान बने रहने का सबसे
बेहतर तरीका है। इस थेरेपी के यूज से चेहरे
पर आई झुर्रियों को कम किया जा सकता है।
थेरेपी में हाइपरबेरिक ऑक्सीजन चेंबर प्रेशराइज चेंबर होता है, जिसमें इंसान को इतना प्रेशर बनता
है कि ऑक्सीजन रेड सेल्स तक पहुंच जाए।
ऑक्सीजन जैसे ही सेल्स तक पहुंचती है,
कोशिकाओं को नई लाइफ मिलने लगती है।
पुरानी खराब सेल्स ठीक हो जाती हैं। नई
सेल्स बनने लगती हैं।
इस थेरेपी को खिलाड़ी, एस्ट्रोनॉट,
एथलीट, अंतरिक्ष यात्री, गोताखोर
और पायलट पर किया जाता है।
ऑक्सीजन थेरेपी के कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं
जैसे ऊंघाई या झपकी आना, सिरदर्द, थकान
महसूस होना, नाक सूखना या नाक से खून आना।
ऑक्सीजन थेरेपी की शुरुआती कीमत
20,000 रुपए है। अलग शहर, ट्रीटमेंट और
सेशन के हिसाब से खर्च अलग-अलग होता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here