'दोगलापन' बुक
पढ़ने को क्यों कहते हैं
अशनीर
Trending
भारतपे के फाउंडर अशनीर ग्रोवर
की बुक है ‘दोगलापन’। पेंगुईन बुक्स से
पब्लिश हुई है। इसकी खूब चर्चा हो रही है।
दैनिक भास्कर के साथ एक इंटरव्यू
में अशनीर ने कहा कि 'दोगलापन'
बुक हर किसी को पढ़नी चाहिए। इसे
पढ़ने से बहुत सारे टिप्स मिलेंगे।
बुक में कुल 15 चैप्टर हैं जिसमें,
अशनीर ने अपने बचपन के दिनों,
नौकरी, रिलेशनशिप्स, भारतपे,
शार्क टैंक पर लिखा है।
'अमेजॉन पर यह किताब बेस्टसेलर रही है।
अशनीर ने इस बुक में कई सनसनीखेज
खुलासे किए। लिखा कि उसने फंड जमा
किया लेकिन उसे धोखा ही मिला।
अशनीर ने अपनी इस ऑटोबायोग्राफी में
बताया है कि कियारा आडवाणी से शादी
करने का जोक कैसे भारी पड़ा था। पत्नी ऐसी
नाराज हुई कि नौबत तलाक तक आ सकती थी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here