केएल राहुल
RRR की चर्चा में बीच में
कहां से आए!

Trending

RRR के नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर में बेस्ट
ओरिजनल सांग का खिताब मिलने के बाद हर
ओर इसी की चर्चा है। इस चर्चा के बीच में
क्रिकेटर केएल राहुल भी नाम आ गया है। 

दरअसल, IPL की फ्रेंचाइजी लखनऊ
सुपरजॉइंट्स (LSG) ने ऑस्कर मिलने पर RRR
की पूरी टीम को ट्वीट कर बधाई दी। LSG ने ट्वीट
में चार तस्वीरों को भी पोस्ट किया था। 

इन चार तस्वीरों में तीन फिल्म से जुड़ी
थीं जबकि चौथी तस्वीर क्रिकेटर केेएल राहुल
की थी। इस ट्वीट पर फैंस चौंक गए कि आखिर
राहुल इसमें कहां से आ गए। 

राहुल और RRR के बीच कोई कनेक्शन
नहींं है। फैंस ने अनुमान लगाया कि LSG ने बस
इस ओर ध्यान खींचने के लिए राहुल की
तस्वीर पोस्ट कर दी। 

राहुल लखनऊ सुपरजॉइंट्स के
कैप्टन हैं। काफी समय से वे खराब फॉर्म में
चल रहे हैं। 31 मार्च से शुरू हो रहे IPL में
अब उन पर नजरें रहेंगी। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here