बेमौसम बारिश में
आखिर खुजली क्यों होती है? 

Health

बेमौसम बारिश में खुजली इसलिए होती है
क्योंकि बारिश से वातावरण में नमी बढ़ जाती है,
गर्मी की वजह से पसीना आता है।

चूंकि बारिश में नमी से फंगस और बैक्टीरिया
पैदा होने लगते हैं। इससे स्किन पर दाद, एथलीट
फुट और नेल इन्फेक्शन का रिस्क रहता है।

भीगने या गीले कपड़ों से स्किन पर रैशेज
होने लगते हैं। जिन लोगों को सिरोसिस बीमारी
होती है उन्हें रैशेज ज्यादा होते हैं। 

कई बार ये स्किन इन्फेक्शन सिर की स्किन और
नाखूनों में भी पहुंच जाता है। इसका उपाय यह है
कि सूखे कपड़े पहनें और शरीर को ड्राई रखें।

इन दिनों फंगल इन्फेक्शन के भी बहुत मामले आ
रहे हैं। अंडरआर्म्स, प्राइवेट पार्ट और साइड एरिया
में यह ज्यादा हो रहा है। लाल धब्बे पड़ जाते हैं। 

जब ये शरीर में फैलने लगता है तो इससे
टिश्यू और हड्डियों को भी नुकसान हो सकता है।
एक छोटी सी फुंसी में पस भी भर सकता है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here