महिला पहलवान
सड़क पर ही
लड़ रहीं कुश्ती

Trending

यौन शोषण के आरोपों पर दिल्ली पुलिस रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर आज केस दर्ज करेगी।

देश के बड़े पहलवान बजरंग पुनिया,
साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और दूसरे पहलवान
सड़क पर ही पहलवानी के
दांव-पेच का अभ्यास कर रहे। 

ये पहलवान रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया
(WFI) के चीफ बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ
एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

खिलाड़ियों के धरने का आज पांचवां दिन है।
दिन की शुरुआत पहले वे सड़क पर दौड़
लगाकर करते हैं फिर कुश्ती करते हैं।

धरने के चौथे दिन विनेश और संगीता
फोगाट कुश्ती कर रहे थे, वहीं साक्षी अपने पति
सत्यवर्त कादियान के साथ ट्रेनिंग ले रही थीं।

ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा
कि हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं।
यहां पर ट्रेनिंग भी कर रहे हैं।

पुनिया ने कहा कि देश की जनता ने
हमें देश के लिए पदक जीतने की जिम्मेदारी
दी है और हमें इसे निभाना है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here