सिनेमा की ‘मां’ कही जाने वाली निरुपा रॉय की आज बर्थ एनीवर्सरी है। एक्ट्रेस 10 फिल्मों में बिग बी की ऑनस्क्रीन मां बनीं।
निरुपा रॉय 16 फिल्मों में देवी बनीं तो पूजने लगे थे लोग। घर के बाहर आशीर्वाद लेने के लिए लाइन लग जाती थी।
गुजराती परिवार में जन्मी निरूपा रॉय की शादी पिता ने महज 14 साल में करा दी थी।
उनके पति एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन इत्तेफाक से निरूपा रॉय फिल्मी दुनिया में आ गईं। उनके पति का सपोर्ट उन्हें हर कदम पर रहा।
पचास साल के अपने करियर में निरूपा रॉय ने लगभग 500 फिल्मों में काम किया, लेकिन ज्यादातर किरदार उन्होंने मां के निभाए।
पर्दे पर मां बनने से पहले निरूपा को 'धार्मिक फिल्मों की रानी' माना जाता था। 1953 में ‘दो बीघा जमीन’ से वह हिंदी सिनेमा की हिट हीरोइनों की लिस्ट में शुमार हो गईं।