कहा- अब शादीशुदा हूं, पहले की बात अलग थी
फैन पर भड़की राखी सावंत
Trending
आदिल दुर्रानी से शादी करने के
बाद राखी सावंत सुर्खियों में हैं। इस बीच
उन्हें मुंबई में स्पॉट किया गया।
वायरल वीडियो में एक फैन के सेल्फी लेने
पर राखी सावंत भड़कती हुई नजर आ रही हैं।
राखी ने कहा, ‘थोड़ा दूर से भाई, मैं शादीशुदा हूं।’
फैन ने जवाब देते हुए कहा, 'अरे हां हां।'
इसके बाद भी राखी का फैन उनके
साथ और फोटो लेने लगा।
ड्रामा क्वीन राखी ने कहा,
'पहले की बात अलग है, आप मुझे
छू नहीं सकते, चलिए बस हो गया।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here