कोहली ने 21वें शतक का थ्रोडाउन
तिकड़ी को दिया श्रेय
विराट कोहली की धूम
Trending
विराट का बल्ला एक बार फिर धूम मचाने
लगा है। तिरुवनंतपुरम में 21वां शतक लगाने
के बाद विराट की किस्मत पलट गई।
विराट ने इस कायापलट का श्रेय डी राघवेंद्र,
नुवान सेनेविरत्ने और दयानंद गरानी की
‘थ्रोडाउन तिकड़ी’ को दिया है।
नेट पर बैटर को अभ्यास कराते समय थ्रो डाउन एक्सपर्ट्स एक उपकरण की मदद से गेंद को
तेज गति से फेंकते हैं।
कोहली ने बताया कि वह नेट पर 145 या
150 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी
करने वाले तेज गेंदबाजों की तरह हमारी
परीक्षा लेते हैं।
कोहली ने बताया कि जब मैं इस तरह से
शुरूआत करता हूं, तो आत्मविश्वास आता है।
फिर चीजें आम तौर पर अच्छी होती हैं।
कोहली ने बताया कि जब मैं इस तरह से
शुरूआत करता हूं, तो आत्मविश्वास आता है।
फिर चीजें आम तौर पर अच्छी होती हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here