पुरुषों में भी
बेबी ब्लूज 

Health

बच्चे को जन्म देने के बाद महिलाओं में
 ही पोस्टपार्टम डिप्रेशन नहीं होता। पिता
 बनने के बाद कई पुरुष भी पैनिक अटैक
और डिप्रेशन के शिकार होते हैं।

‘पीडियाट्रिक्स जर्नल’ के अनुसार, 25 वर्ष
की उम्र के आसपास पिता बनने वाले पुरुषों
में शिशु के जन्म के बाद डिप्रेशन होने का
चांस 60% से ज्यादा होता है।

पुरुषों को कई तरह की चिंता सताती है
जैसे बढ़ी हुई जिम्मेदारी, बच्चे का
पालन और फाइनेंशियल कंडीशन। 

बच्चे के आगमन के बाद पिता रात को
नींद पूरी न होने, थकान, उदासी और
 ऊर्जाहीनता की शिकायत करते हैं। 

पुरुषों को लगता है कि उनकी आजादी
और मस्ती कम हो गई है। अचानक आए
इस दबाव से घबरा जाते हैं और भावनात्मक
रूप से परेशान हो जाते हैं। 

पिता बनने के बाद वे स्ट्रेस के उस दौर से
 गुजरते हैं, जिस के लिए वे मानसिक रूप
से तैयार नहीं होते। 

डॉक्टरों के अनुसार, पुरुषों में पोस्टपार्टम
डिप्रेशन से टेस्टोस्टेरोन लेवल गिर जाता है,
जबकि ऐस्ट्रोजन, प्रोलैक्टिन और कोर्टिसोल
 बढ़ जाता है। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here