फ्लाईओवर से
एक शख्स ने उड़ाए
10-10 के नोट
Trending
कर्नाटक के बेंगलुरु में एक शख्स ने
फ्लाईओवर से 10-10 के कई नोट उड़ाए।
ये घटना मंगलवार सुबह की है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स
जिसके गले में घड़ी टंगी हुई है, फ्लाईओवर पर
खड़ा होकर 10-10 के नोट उड़ा रहा है।
नोट पकड़ने के लिए फ्लाईओवर के नीचे खड़े
लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। गाड़ियां रोककर भी
लोगों ने पैसे उठाने और मांगने शुरू कर दिए।
इसके चलते सड़क पर जाम लग गया
और अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी
मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शख्स
को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि 30 साल के शख्स
ने कुल 3000 रुपए फेंके। उन्हें शक है कि वह
मानिसक रूप से ठीक नहीं है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here