ट्विटर की चिड़िया उड़ी,
अब आया डॉगी

Trending

ट्विटर के बॉस एलन मस्क ने माइक्रो
ब्लॉगिंग साइट में बड़ा बदलाव किया है।

ट्विटर की पहचान बन चुका नीली चिड़िया
वाला लोगो बदल दिया गया है।

अब ट्विटर पर लोगो के बतौर नीली चिड़िया
की जगह डॉगी नजर आएगा।

मस्क ने एक ट्वीट में एक यूजर से कहा कि
जैसा वादा किया था, वह पूरा किया। 

हालांकि ये बदलाव अभी केवल वेब पर
नजर आ रहा है मोबाइल ऐप पर नहीं।

अरबपति कारोबारी मस्क ने पिछले साल
अक्टूबर में ट्विटर को खरीद लिया था। इसके बाद
कई बड़े फैसलों को लेकर वो चर्चा में रहे।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here