चीन में पेशाब में
अंडे उबाल कर
खाते हैं लोग

Trending

यूरिन पास कहां करें और कैसे करें;
यह कोई आज का विषय नहीं है। हजारों
सालों से अलग-अलग संस्कृतियों में इसको
लेकर बहस होती रही है।

अभी कुछ दिन पहले एयर इंडिया की
इंटरनेशनल फ्लाइट में एक यात्री ने महिला
के ऊपर पेशाब कर दिया। जिसके चलते
यह विषय चर्चा में आया।

यूरोपीय देशों में खुले में पेशाब करने
को लेकर सख्त सजा है। यहां इसके लिए
70 हजार रुपए तक का जुर्माना या
जेल भी हो सकती है।

दूसरी ओर, चीन में इसको लेकर
ढीला-ढाला रवैया देखने को मिलता है।
यहां के डोंगयोंग इलाके में लोग पेशाब
में अंडे उबालकर खाते हैं।

भारत में खुले में पेशाब करने पर 500 रुपए
तक का जुर्माना लगाया जाता है।

WHO की गाइडलाइन के मुताबिक
शहरों में 100 लोगों की आबादी पर 1 पब्लिक
टॉयलेट सीट जरूरी है। लेकिन देश के शहरों में
इसके मुकाबले काफी कम टॉयलेट हैं।

जिसके चलते जुर्माने के बावजूद
भी देश से खुले में पेशाब करने की
समस्या का अंत नहीं हो रहा।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here