14 फरवरी को
मनाएं
‘काऊ हग डे’

Trending

एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया
(AWBI) ने देश के लोगों से 14 फरवरी को
‘काऊ हग डे’ मनाने की अपील की है। 

AWBI की ओर से जारी किए गए नोटिस
में कहा गया है कि गाय भारतीय संस्कृति और
ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। इसके महत्व
को समझते हुए ‘काऊ हग डे’ मनाएं।

बोर्ड के सचिव एसके दत्ता ने कहा कि
पश्चिमी संस्कृति के प्रसार के कारण वैदिक
परंपराएं पहले ही काफी कम हो गई हैं। गाय को
गले लगाने से पॉजिटिव एनर्जी मिलेगी।

गाय को कामधेनु और गौमाता कहा जाता है
क्योंकि यह मां की तरह हम सभी का पोषण
करती है। इससे मानवता समृद्ध होती है।

इधर, डेयरी किसानों का कहना है कि जब
लंपी बीमारी के कारण हजारों गायें मर रही थीं तब
एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने उनकी मदद नहीं की।

काऊ हग डे मनाने की अपील पर सोशल मीडिया
में काफी मीम्स बनाए गए हैं। वैसे 14 फरवरी
को वेलेंटाइन डे मनाने की परंपरा रही है। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here