क्या आप जानते हैं देश में अब तक की सबसे हल्की और छोटी बच्ची कौन है? यह बच्ची है पुणे की शिवन्या। जन्म के समय उसका वजन महज 400 ग्राम था।
पिछले साल 21 मई को 24 सप्ताह यानी छह महीने में ही उसका जन्म एक चाइल्ड केयर अस्पताल में हुआ। डॉक्टरों के मुताबिक वह दूध के पाउच से भी हल्की थी।
बच्ची ने जन्म के बाद सर्वाइव कर लिया। उसे अस्पताल में मां के गर्भ जैसे वातावरण में 94 दिनों तक रखा गया। इसके बाद बच्ची को हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई।
अभी बच्ची का वजन साढ़े 4 किलो से अधिक है और वह पूरी तरह हेल्दी है। शिवन्या के पिता ने बताया कि वह अब किसी भी अन्य स्वस्थ नवजात शिशु की तरह ही है।
डॉक्टरों के अनुसार, ऐसे बच्चों के जीवित रहने के चांस 0.5% ही होते हैं। गर्भावस्था के सामान्य 37-40 सप्ताह के बाद पैदा होने वाले शिशुओं का वजन न्यूनतम 2,500 ग्राम होता है।