7 साल की दुल्हन,
28 का दूल्हा
Trending
राजस्थान में एक बार फिर
बाल विवाह का मामला सामने आया है।
जहां 7 साल की मासूम को 4.50 लाख
रुपए में खरीदकर उसकी शादी 28 साल
के युवक के साथ करा दी गई।
सूचना मिलने पर पुलिस आरोपियों के घर
पहुंची तो वहां दुल्हन की तरह सजी बच्ची
मिली जो मोबाइल पर गेम खेल ही थी।
बच्ची के हाथों में मेहंदी लगी थी और उसने
पायल-बिछिया पहन रखी थी। मामला
धौलपुर जिले के मनिया थाना इलाके का है।
पूछताछ में बच्ची शादी के बारे में कुछ भी
नहीं बता पाई। वह फोन पर वीडियो गेम
खेलने में व्यस्त रही।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here