अमृतपाल का नशा
मुक्ति अभियान

Trending

अमृतपाल ने अपने गांव जल्लूपुर खेड़ा के
गुरुद्वारे में एक सेंटर बनाया है, जहां वे नौजवानों
की नशे की आदत छुड़वाते हैं।

गुरुद्वारे में चल रहे 'वारिस पंजाब दे'
के नशा मुक्ति केंद्र में पंजाब के दूरदराज इलाके
से लोग नशा छुड़वाने आ रहे हैं। यहां लोगों के
सभी इंतजाम मुफ्त में किए गए हैं।

‘वारिस पंजाब दे’ के इस नशामुक्ति
केंद्र में करीब 60-65 पीड़ित रह रहे हैं।
संस्था के तहत इसी तरह का एक और सेंटर
बरनाला में भी चलता है। 

सेवादार बताते हैं कि ‘वारिस पंजाब दे’
संगठन में अभी कोई कागजी सदस्यता जैसा
सिस्टम नहीं है, जो संगत हमारे साथ जुड़ी है, उन्हें
वॉट्सऐप के जरिए जानकारी मिलती रहती है

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here