पिंपल्स और एजिंग
को रोके
फेस मसाज टूल्स

Beauty

मार्केट में कई फेस मसाज टूल्स बिक रहे हैं।
इनकी मदद से चेहरे की फाइन लाइन्स, दाग-धब्बे
और पिंपल्स दूर किए जा सकते हैं। ये टूल्स एंटी
एजिंग ट्रीटमेंट के लिए बेस्ट हैं।

जेड रोलर और आइज रोलर कभी भी
यूज किया जा सकता है। मेकअप के ऊपर
भी इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं।

गुआशा, फेस कप या डर्मा रोलर हमेशा
बादाम के तेल के साथ यूज करें। 

किसी भी फेस मसाज टूल को इस्तेमाल
करने से पहले फेस वॉश करें। साथ ही
टूल्स को भी सैनेटाइज कर लें।

फेस टूल्स से हफ्ते में 3 बार 3 से 5 मिनट
तक के लिए ही मसाज करनी चाहिए। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here