11 मार्च को
संकष्टी चतुर्थी
Dharm
8 मार्च से चैत्र महीना शुरू हो गया है जो
6 अप्रैल तक रहेगा। 11 मार्च को कृष्ण पक्ष
की संकष्टी चतुर्थी है। इस दिन भगवान
गणेश की विशेष पूजा करने की परंपरा है।
स्कंद और ब्रह्मवैवर्त पुराण के मुताबिक
इस तिथि पर गणेश की विशेष पूजा के
साथ व्रत रखने से परेशानियां दूर होती हैं
और मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत शनिवार
को पड़ रहा है। इस दिन चतुर्थी तिथि पूरे
दिन और रात 10 बजे तक रहेगी।
इस दिन शादीशुदा महिलाएं पति की
लंबी उम्र और कुंवारी कन्याएं अच्छा पति
पाने के लिए दिन भर व्रत रखकर शाम
को भगवान गणेश की पूजा करती हैं।
इस व्रत में पूरे दिन फल और दूध ही
लिया जाना चाहिए। अन्न नहीं खाना चाहिए।
इस तरह व्रत करने से मनोकामनाएं
पूरी होती हैं।
भगवान गणेश की पूजा सुबह और
शाम यानी दोनों वक्त की जानी
चाहिए। शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने
के बाद व्रत पूरा करें।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here