शनि का उदय-
5 राशियां
ज्यादा प्रभावित

Dharm

5 फरवरी को शनि, सूर्य के पास
15 डिग्री पर आने से अस्त हो गया था।
10 मार्च को शनि उदय हो गया है।
अब ये पूरे साल उदय ही रहेगा।

ज्योतिषियों का मानना है कि पूरे
साल राजनीतिक, न्यायिक और संवैधानिक
मामलों में शनि का प्रभाव दिखेगा। इस साल
राजनीति में बड़े बदलाव आ सकते हैं।

शनि की चाल में बदलाव होने से
मेहनतकश लोगों के लिए अच्छा
समय रहेगा। निचले तबके के लोगों
को आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे। 

अब कुंभ राशि में मौजूद शनि का
असर सभी राशियों पर रहेगा। शनि के
उदय होने से बुरे कर्म करने वालों
की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

मकर, कुंभ और मीन राशि वालों
पर साढ़ेसाती, कर्क और वृश्चिक
राशि वालों पर ढय्या होने से शनि
का ज्यादा असर रहेगा।

17 जून को कुंभ राशि में रहते हुए शनि
वक्री हो जाएगा यानी टेढ़ी चाल से चलने
लगेगा। इसके बाद 4 नवंबर को सीधी
चाल से चलने लगेगा। पूरे साल शनि
का प्रभाव दिखेगा।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here