सीरियल किलर
मोहन पर बेस्ड है दहाड़

Entertainment

सोनाक्षी सिन्हा और विजय वर्मा
स्टारर सीरीज ‘दहाड़’ अमेजन प्राइम
पर रिलीज हो गई है।

सीरीज की कहानी एक सीरियल किलर
पर बेस्ड है, जो लड़कियों से शादी करने के
बाद उनका मर्डर कर देता है। 

सीरीज में विजय वर्मा ने जिस किरदार
को निभाया है, वो वास्तव में सीरियल किलर सायनाइड मोहन से प्रेरित है। 

मोहन सायनाइड ने साल 2003-09 में कुल
20 महिलाओं की हत्या की थी। सायनाइड मोहन
का असली नाम मोहन कुमार विवेकानंद है। 

मोहन 20-30 साल की अविवाहित
लड़कियों को प्यार के झांसे में फंसाता फिर
उनसे शादी करता। शादी के बाद उन लड़कियों
के साथ एक रात होटल में गुजारता।

अगले दिन उन्हें गर्भनिरोधक गोलियां
देता था, जिन पर सायनाइट की एक परत
लगी होती थी। इसी वजह से उसका
नाम सायनाइड मोहन पड़ा। 

मोहन को अक्टूबर 2009 में
मंगलुरु के बाहरी इलाके के एक गांव से
गिरफ्तार किया गया था। 

वो चार हत्याओं के मामलों में
मौत की सजा और 15 इसी तरह के मामलों में
आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here