सलमान के कारण
सेट पर पड़ी डांट
-हिमानी शिवपुरी
Entertainment
हिमानी शिवपुरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की
नामचीन एक्ट्रेस हैं। उन्होंने सलमान, शाहरुख खान
से लेकर करण जौहर, डेविड धवन जैसे डायरेक्टर
के साथ भी काम किया है।
फिलहाल वो टीवी शो ‘हप्पू की उलटन पलट’न
में कटोरी देवी का रोल निभा रही हैं। कड़ी मेहनत
के दम पर मुकाम हासिल करने से पहले संघर्ष
भी हिमानी के सफर का हिस्सा रहा।
हिमानी बताती हैं कि जब लड़की थी
तो मां चाहती थीं कि वो घर के कामों में
हाथ ज्यादा बंटाएं। थिएटर की पढ़ाई करने पर
परिवार वालों ने बहुत ताने मारे।
एक्ट्रेस ने बताया, ‘पिता जी के साथ
की वजह से मैं NSD जा पाई। वहां से
क्वालीफाई होने के बाद भी काम की
तलाश में दर-दर भटकना पड़ा।’
लक और मेहनत के दम पर हिमानी को
दूरदर्शन के टीवी शो में एक रोल ऑफर हुआ
और वहीं से टीवी शोज और फिल्मों में
काम मिलता चला गया।
सलमान के साथ फिल्म ‘बीवी नंबर वन’ के
शूट के दौरान किस्सा बताते हुए वो कहती हैं
कि एक दिन सलमान की वजह से
उन्हें डायरेक्टर से डांट पड़ी।
सलमान शूट के लिए लेट थे,
जिसकी वजह से कहा गया शूटिंग बाद में होगी।
हिमानी शॉपिंग करने पास के मॉल में चली गईं।
तब तक शूट शुरू हो गया।
हिमानी शाहरुख स्टारर फिल्म DDLJ का
हिस्सा रही हैं। क्लाइमैक्स शूट के दौरान उनके
पति की मौत हो गई, जिस वजह से वो
क्लाइमैक्स सीन में नजर नहीं आई थीं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here