बच्चों के साथ
रैंप पर दिखे
कपिल-भारती
Entertainment
कपिल शर्मा की बेटी अनायरा शर्मा
और भारती सिंह का बेटा गोला पहली बार
रैंप वॉक करते नजर आए।
मुंबई में 14 मई को 'बेटी फैशन फंडरेजर शो'
आयोजित किया गया। इस शो में कपिल और
भारती के बच्चों ने भाग लिया।
शो में कपिल शर्मा और उनकी बेटी अनायरा शर्मा
ने ब्लैक आउटफिट में ट्यूनिंग की। कपिल ने
ब्लैक सूट और अनायरा ने ब्लैक गाउन पहना।
कॉमेडियन भारती सिंह के बेटे लक्ष्य और
कृष्णा अभिषेक ने एक साथ रैंप वॉक किया।
रैंप वॉक के लिए भारती ने ब्लैक-ब्लू
कलर की ड्रेस पहनी, जबकि लक्ष्य ब्लू और वाइट
कलर के एथनिक वियर में क्यूट नजर आए।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here