ब्रेकअप के बाद
साथ दिखे अक्षय-रवीना

Entertainment

हाल ही में एक इवेंट में अक्षय कुमार
और रवीना टंडन साथ दिखे। दोनों की तस्वीर
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।

इवेंट में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते और
हंसते-बतियाते दिखे। अक्षय-रवीना को ऐसे देख
यूजर्स ने कहा कि आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है।

अक्षय और रवीना ने साथ में कई हिट
फिल्में दी हैं। एक समय दोनों रिलेशनशिप में थे।

अक्षय-रवीना का रिश्ता एक खराब मोड
पर जाकर टूटा, जिसकी वजह से उनके
बीच दूरियां आ गईं।

रवीना ने जहां बिजनेसमैन अनिल थडानी का
हाथ थामा, वहीं अक्षय ने एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना
को अपना जीवनसाथी चुन लिया। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here